जमुई, नवम्बर 7 -- चकाई, निज प्रतिनिधि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न करने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन चला रही है। इस क्त्रम में सुरक्षा बलों एवं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाडूमर गांव से नक्सली निशांत सोरेन को उसके घर से गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार निशांत सोरेन लंबे समय से जमुई, लखीसराय और बांका जिले के जंगल इलाकों में स्त्रिरय था और कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है। जमुई एवं मुंगेर जिले के आधा दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ राजेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली प्रभाव वाले इलाकों में विधानसभा चुनाव ...