धनबाद, जून 17 -- धनबाद। खनन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा जागरुकता और आपदा प्रबंधन क्षमता को बेहतर करने के उद्देश्य से बीसीसीएल ने बरोरा, ब्लॉक टू और गोविंदपुर क्षेत्र स्थित खनन इकाइयों के कार्मिकों के लिए सुरक्षा प्रबंधन योजना पर आधारित पांच दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम रिव्युइंग टेक्निक्स ऑफ सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान की शुरुआत मानव संसाधन विकास विभाग के कल्याण भवन में की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य खनन कार्यों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना, जोखिमों के प्रभावी प्रबंधन के उपायों को समझाना तथा अधिकारियों को अद्यतन सुरक्षा प्रथाओं से अवगत कराना है। प्रशिक्षण में 40 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिसमें उप प्रबंधक स्तर के अधिकारी सहित फोरमैन, माइनिंग सरदार के सदस्य शामिल हैं। संचालन विषय विशेषज्ञ सह मुख्य प्रशिक्षक ए...