चतरा, मार्च 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा: "प्रयास आंकड़ों से अधिक महत्वपूर्ण होते हैं, और हमें सुरक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को और अधिक सशक्त करने की आवश्यकता है। डीजीएमएस से हमें निरंतर सुरक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है, जिससे हम अपनी सुरक्षा रणनीतियों को और प्रभावी बना सकते हैं। सीसीएल सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और हम 'सुरक्षा प्रथम' के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रहे हैं।मुख्य अतिथि डीजीएम एसके उज्ज्वल ने कहा कि विकसित भारत के लिए खनन क्षेत्र का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है। सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण डीजीएमएस की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए सीसीएल को बधाई द...