हजारीबाग, मई 22 -- हजारीबाग। प्रतिनिधि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में गुरुवार को सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम शुरू हुआ। एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तहत पहले दिन सड़क सुरक्षा जागरुकता पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से रोड एक्सीडेंट में कमी आएगी। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इससे एक्सीडेंटल डेथ का ग्राफ भी गिरेगा। सड़क दुर्घटना में अधिकांश मौत हेड इंज्यूरी से हो रही है। उन्होंने ट्रैफिक रूल्स के तहत रोड साइन एंड सिग्नल, नशापान कर वाहन नहीं चलाने, रोड इंजीनियरिंग, जेब्रा क्रॉसिंग, स्वाइप लाइन, रांग साइड और ट्रिपल राइडिंग से बचने, पार्किंग में गाड़ी लगाने समेत विभिन्न नियमों की विस्तार से ...