गढ़वा, अप्रैल 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ अपने यहां कॉफी पर अनौपचारिक संवाद किया। संवाद में होटल मालिकों, प्रबंधकों के अलावा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार व जिला पर्यटन कार्यालय के विशेषज्ञों ने सहभागिता निभायी। मौके पर एसडीओ ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सजगता और जिम्मेदारी से होटल व्यवसाय करें। संवाद के दौरान होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने न केवल अपनी समस्याएं रखीं बल्कि शहर की बेहतरी को लेकर कुछ सुझाव भी दिए। होटल महाराजा पैलेस के संचालक प्रकाश कुमार ने मझिआंव मोड़ व आसपास में टेम्पो और टोटो चालकों के चलते लगने वाले जाम के बारे में शिकायत की। उसपर एसडीएम द्वारा बैठक में मौजूद क...