बरेली, जुलाई 15 -- भमोरा। क्षेत्र एक गांव में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्धारा तालाब की सुरक्षा दीवार में घटिया सामिग्री लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध करते काम रुकवाया था । ग्राम पंचायत फिरोजपुर के एक तालाब में सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने तालाब की सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू किया । सोमवार को पहुंचे ग्रामीण टिंकू जायसवाल, आकाश माली, आशीष जायसवाल आदि ने सुरक्षा दीवार निर्माण में पीला ईंट, नदी का रेता और खराब क्वालिटी का सीमेंट लगाते देख कर विरोध किया। अफसरों के निर्देश के बाबजूद ठेकेदार ने घटिया सामिग्री ही लगाना जारी रखा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...