रिषिकेष, सितम्बर 20 -- रामगढ़ रेंज में बुल्लावाला से झबरावाला तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ रुपये की लागत से 2800 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने इस कार्य में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि यह जनता के पैसों की सीधी लूट है। लोक निर्माण विभाग को तुरंत सही सामग्री का प्रयोग करना चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। किसानों के हक पर डाका डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ग्राम प्रधान परविंदर सिंह बाउ ने कहा कि किसानों की फसलों को हाथियों और अन्य वन्य जीवों से बचाने के लिए यह सुरक्षा दीवार जमीन तल से 2 फीट नीचे और 7 फीट ऊपर ऊंचाई तक खड़ी की जा रही है। लेकिन करीब तीन महीने पहले शुरू हुए इस कार्य का अब तक केवल 20...