भभुआ, अगस्त 6 -- बोले भभुआ, सुरक्षा दीवार नही बनाए जाने से सड़क का हो रहा कटाव अल्लीपुर वितरणी से सटे पथ का कटाव होने से खतरा की आशंका बढ़ी समय रहते नही बनाया गया सुरक्षा दीवार तो टुटकर खराब हो जाएगी सड़क रामपुर, एक संवाददाता। प्रखण्ड के थिलोई गांव के पास अल्लीपुर वितरणी से सटे सुरक्षा दीवार नही बनाए जाने से सड़क का कटाव हो रहा है। अल्लीपुर वितरणी से सटे पथ का कटाव होने से खतरा की आशंका बढ़ गयी है। समय रहते सुरक्षा दीवार नही बनाया गया तो सड़क टुटकर खराब हो जाएगी। प्रखंड के अल्लीपुर वितरणी से थिलोई धवपोखर वितरणी निकली हुई है। जिसका लम्बाई एक किमी से अधिक है। जिससे क्षेत्र के थिलोई,सिसवार, धवपोखर व जलालपुर मौजा में खेतों की सिंचाई होती है। इस वितरणी से सटे थिलोई गांव के पास से धवपोखर से तेनुआ जाने वाला सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 20 वर्ष ...