भभुआ, नवम्बर 19 -- कटाव का हिस्सा मुख्य सड़क तक पहुंचने से पानी आने पर होगी दिक्कत पिछले माह 15 फुट तक क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की नहीं कराई गई मरम्मत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की करौंदा वितरणी में करौंदा के पास की पिछले माह टूटी सुरक्षा दीवार मुसीबत बन सकती है। फिर भी इसकी मरम्मत सोन उच्च स्तरीय नहर के अधिकारी नहीं करा रहे हैं। इस वितरणी में करौंदा गांव के पास करीब 150 फुट की दूरी में सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया है। पिछले माह पानी की धार से इसका 15 फुट हिस्सा गिर गया। टूटे हिस्से से निकल रहे पानी की धार से तटबंध का कटाव हो गया है। अब यह कटाव सड़क के समीप पहुंच गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वितरणी में पानी आएगा तब वह सड़क तक पहुंच सकता है, जिससे आमजनों की परेशानी बढ़ सकती है। प्रखंड की सोन उच्च स्तरीय म...