अल्मोड़ा, मई 30 -- रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाईवे से चिलियानौला पालिका को जोड़ने वाले लिंक मोटर मार्ग को खतरा उत्पन्न हो गया है। मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। दीवार के पत्थर निरंतर गिर रहे हैं। पालिका को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग होने के कारण लोगों ने इस क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक करने की मांग उठाई है। पालिका को जोड़ने के लिए पूर्व में सेना की कच्ची सड़क का इस्तेमाल होता था, लेकिन सैन्य सड़क होने के कारण आए दिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगों की समस्या को देखते हुए 25 साल पहले स्टेट हाईवे से चिलियानौला के लिए लिंक मार्ग बनाया गया। लेकिन वर्तमान में सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त होने लगी है। सबसे अधिक समस्या वन विभाग की नर्सरी के पास बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता जीवन सिंह मेहरा ने बताया कि ...