टिहरी, मई 25 -- जाखणीधार ब्लॉक के जीआईसी बड़कोट में शिक्षक-अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में गत वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण विद्यालय की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण न करने पर आक्रोश जताया गया। अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने बताया कि बीते सितंबर माह में विद्यालय की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे विद्यालय के भवन को खतरा पैदा हो गया है। यही नहीं दीवार से लगातार पत्थर नीचे टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर गिर रहे हैं। जिस कारण छात्र-छात्राओं के अलावा राहगीरों और यात्रियों को खतरा बना रहता है। बताया कि पूर्व में डीएम और विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में पत्र देकर अवगत करवाया गया। लेकिन सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं हो पाया। भट्ट ने बताया सुरक्षा दीवार की मरम्मत न होने से बरसात के सीजन में विद्यालय भवन को और ज्यादा ख...