लखीमपुरखीरी, जून 27 -- एसएसबी कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन पर 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी मिर्चिया के द्वारा टपरा गांव में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्रों व युवाओं को सशस्त्र सीमा बल द्वारा सुरक्षा ड्यूटी के लिए प्रयोग किए जा रहे विशेष उपकरणों एवं तकनीकी संसाधनों की जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आधुनिक उपकरणों जैसे संचार साधन, नाईट विजन डिवाइस, हैंडहेल्ड थर्मल इमेजर, जीपीएस सिस्टम व ट्रैकिंग उपकरण आदि का प्रदर्शन किया और उनके उपयोग की कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों व छात्रों ने 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की कार्यशैली, देश सेवा में उसकी भूमिका तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में उसकी सतत निगरानी ए...