शामली, नवम्बर 17 -- मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलें की श्रंखला में एस आई एस, दिल्ली द्वारा आगामी 18 नवंबर को लाला लाजपत राय इण्टर कालेज थानाभवन में रोजगार मेला शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि एस आईं एस दिल्ली कम्पनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 500 पदों के लिए साक्षात्कार किया जाएगा। 19-40 वर्ष की आयु, 168 सेमी ऊंचाई, 56-90 किलो भार वर्ग एवं हाईस्कूल पास व फेल, इण्टर योग्यता के अभ्यर्थी सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु बायोडाटा, आधार कार्ड लेकर आएं। समय 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा। चयनित अभ्यर्थी को रु 350 देने होंगे। रोजगार मेलें में किसी भी ब्लाक के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इनके अलावा 19 नवंबर को जनता इण्टर कालेज बाबरी, 2...