बक्सर, मार्च 3 -- बक्सर। जिला नियोजन पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार प्रखंडवार सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए प्राप्त रिक्तियों के विरुद्ध विभिन्न प्रखंडों में प्रखण्डवार भर्ती कैम्प का आयोजन होगा। इसके तहत 6 मार्च को डुमरांव प्रखंड परिसर, 7 को ब्रह्मपुर, 8 को चौसा, 10 को राजपुर, 11 को इटाढ़ी, 12 को चौगाईं, 17 को नावानगर, 18 को संयुक्त श्रम भवन आईटीआई परिसर, 19 को सिमरी, 21 को चक्की एवं 24 मार्च को केसठ प्रखंड परिसर में शिविर आयोजित होगा। इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करेंगे। शिविर में आवेदकों का चयन एसआईएस इन्डिया लिमिटेड के मापदण्ड के अनुसार होगा चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का आवसीय प्रशिक्षण एवं किट व सामग्री दी जाएगी। जिसका शुल्क अभ्यर्थियों को वहन करना होगा। जिला नियोजनालय निजी नियोजकों एवं अभ्यर्थ...