मधुबनी, अप्रैल 23 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अमृत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के प्रधान सचिव पंकज कुमार, पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। कार्यक्रम स्थल पर ही जिले एवं प्रतिनियुक्ति अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम में विधि व्यवस्था से लेकर हरेक स्तर की जानकारी अधिकारियों ने ली। प्रधान सचिव के समीक्षा के बाद पुलिस महानिदेशक ने एनएच पर बने द ग्रेट मिथिला होटल में दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल सहित अन्य जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान सुरक्षा के कड़े...