बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के घसियारीपुरा स्थित स्पर्श अस्पताल में सोमवार रात सिक्युरिटी गार्ड नंदपाल सिंह पर प्राण घातक हमला कर मौत के घाट उतारे जाने के मामले में फरार आरोपी धर दबोचा गया है। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। एएसपी सिटी के पर्यवेक्षण में सीओ सिटी व देहात कोतवाल दद्दन सिंह व पुलिस बल ने फरार घसियारीपुरा निवासी अनुपम पांडेय को मंगलवार आधी रात में धर दबोचा। वह सरहद पार नेपाल भागने की फिराक में था। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार दोपहर में कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। दर असल रानीपुर थाने के फिरोजपुर निवासी नंद पाल सिंह (62). पुत्र लक्ष्मन सिंह लगभग एक वर्ष से देहात कोतवाली के गोंडा हाईवे के सिटी कार्ट के सामने गली में स्थित डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव के स्पर्श हास्पीटल में काम कर...