रुडकी, मार्च 7 -- ग्राम पीरपुरा निवासी रागिब अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गंगनहर पटरी पर स्थित यूपी बोर्न (राणा फैक्ट्री) का प्लांट बंद पड़ा है। फैक्ट्री में गौतम सिक्योरिटीज के जरिए सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं। शनिवार की देर रात को सिक्योरिटी गार्ड ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फैक्ट्री से लाखों रुपये के तांबे और पीतल के वायर चोरी कर लिए। सुबह जब दूसरा गार्ड फैक्ट्री पहुंचा तो उसे समान गायब मिला। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि सिक्योरिटी गार्ड पुलकित त्यागी ने एक वाहन में भरकर वायर को गेट से बाहर किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए पुलकित त्यागी उसके साथी महेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास...