लातेहार, मई 7 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट की सुरक्षा में लगे एसआईएस, साक्षी एवं फ्रंटलाइन के कर्मियों ने प्रबंधन से उनकी नौकरी को यथावत रखने की मांग की है। कर्मियों ने रश्मि मेटालिक कंपनी से सुरक्षा प्रहरियों की छटनी नहीं करने की मांग करते हुए कहा कि एस्सार पॉवर लिमिटेड ने वर्ष 2007-08 में थर्मल पावर संयंत्र स्थापित करने हेतु चतरो, अर्धे, अनगड़ा, तुपी, महुआमिलान गाँव के रैयत से भूमि लिया था। जिसमे मुआवजा राशि के साथ जमीन अधिग्रहण किये गए विस्थापितों व प्रभावित परिवार के सदस्यों को कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर रोजगार मुहैया कराया गया था। वर्ष 2012 में कंपनी किसी कारणवश बंद हो गयी। जिसके बाद परिसमापन के पश्चात् 15 दिनों पूर्व रश्मि मेटालिक कंपनी ने हैंडओवर लिया है। उक्त कम्पनी यहां आते ही बगैर जानकारी के मंगलवार से ...