नवादा, मई 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर एक बंदी थाने के हाजत से बाउंड्री फांद कर भाग निकला। बंदी की काफी खोजबीन की गयी। परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामला नवादा उत्पाद थाने में 09 मई की सुबह का बताया जाता है। जहां हाजत में बंदी कैद था। बंदी 26 वर्षीय दीपक कुमार झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के लखीबागी दर्जीचक इलाके के स्व. रामरतन राम का बेटा था। बताया जाता है कि 09 मई की सुबह करीब 4:50 बजे बंदी दीपक हाजत के भीतर चिल्लाने लगा और फर्श पर गिर कर तड़पने लगा। उस वक्त मौके पर होमर्गाड का जवान सुरेन्द्र यादव हाजत की ड्यूटी पर था। उसे तड़पते व चिल्लाते हुए देखकर तत्काल जवान ने उसे हाजत के बाहर निकाला और पानी लाने के लिए सीढ़ियों पर भागा। इसी बीच बंदी उत्पाद थाना के दक्षिण की ओर जब्त कर ...