रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर। एटीएम के सुरक्षा गार्ड की हत्या मामले में कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में तीनों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। वादी सतीश कुमार शर्मा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी ने बताया कि वह और उसके पिता शिवचरन शर्मा आलू फार्म स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गार्ड की नौकरी करते थे। तीन अगस्त 2015 की सुबह वह पिता की बदली के लिए ड्यूटी पर गया तो देखा एटीएम के पास पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर हत्या व लूट की कोशिश का केस दर्ज किया। 13 अगस्त 2015 को तीन आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र पलविन्दर सिंह, हरविन्दर सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह, पलविन्दर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी महेशपुरा बाजपुर को एक तमंचा, कारतूस, लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार किया गया। मामला कोर्ट में चला, वहीं शुक्रवार को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ...