सुपौल, जुलाई 11 -- त्रिवेणीगंज,निजप्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एसआईएस सक्यिोरिटी सुरक्षा गार्ड भर्ती को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवकों ने भाग लिया। जिन पदों पर भर्ती होने हैं उनमें सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। एसआइएस कंपनी के कमांडेड अरुण यादव ने बताया कि शिबिर में जमा आवेदन के पड़ताल के बाद चार आवेदकों को नियुक्तिपत्र दिया गया है। चयनिय उम्मीदवारों का एक माह का प्रशक्षिण जमशेदपुर एकेडमी में होगा। वहीं प्रशक्षिण समाप्त होने के बाद सभी जवानों को सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में एसआईएस सक्यिोरिटी के तहत तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया की सभी जवानों को 65 वर्ष के लिए नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्रिवेणीगंज में छूटे हुए ...