हमीरपुर, दिसम्बर 15 -- मौदहा, संवाददाता। छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले कम्हरिया गांव निवासी दिव्यांग युवक का सोमवार की सुबह बिवांर मार्ग पर सिलौली-कम्हरिया के बीच सड़क किनारे भरे पानी में शव उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। युवक मां की मौत के बाद मिट्टी में शामिल होने रायपुर से आया था। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। कोतवाली क्षेत्र के गांव कम्हरिया-सिलौली के बीच खेतों से बड़ी नहर निकली है। इस नहर का ओवर फ्लो पानी सड़क किनारे की खाइयों में भरा रहता है। सुबह कोहरा छंटने के बाद यहां से गुजर रहे लोगों की नजर अचानक सड़क किनारे पानी में गई, जिसमें शव उतरा रहा था। शव मिलने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर लगनी शुरू हो गई। जिन्होंने शव की शिनाख्...