बदायूं, मार्च 14 -- जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों ने एक मरीज के तीमारदारों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मरीज की हालत गंभीर होने की वजह से उसे रेफर किया गया था और निजी एंबुलेंस उसे किसी अन्य अस्पताल में ले जा रही थी। इसी दौरान मरीज के साथ के लोगों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा करने का प्रयास किया तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कहां सनी करने लगे तो बात ज्यादा बढ़ गई और सुरक्षा गार्डों ने मारपीट कर दी। मारपीट की घटना के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को मामूली बढ़कर वहां से चली गई। अब देखने वाली बात होगी क्या वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा गार्डों पर जिला अस्पताल प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...