सीतामढ़ी, मई 31 -- सीतामढ़ी। नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सहायक औषधि नियंत्रक के आदेश पर औषधि निरीक्षक की अगुवाई में बैरगनिया एवं सुप्पी प्रखंड स्थित नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में दर्जनों दवा दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। इस छापेमारी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी दवा दुकानें विभागीय गाइडलाइनों का सही तरीके से पालन कर रही हैं या नहीं। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने दवा की दुकानों में रखे गए औषधियों की गुणवत्ता, वैधता, विक्रय पंजी और स्टोरिंग कंडीशन की बारीकी से जांच की। इस दौरान जहां-जहां अनियमितताएं पाई गईं, वहां तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए। कुछ दुकानों में बिना योग्य फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवाओं की बिक्री हो रही थी, जिसे लेकर संबंधित कर...