चित्रकूट, नवम्बर 12 -- दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद धर्मनगरी चित्रकूट में लगातार चौकसी बरती जा रही है। भीड़ वाले इलाकों में पुलिस प्रशासन निगरानी कर रहा है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों से लेकर संवेदनशील इलाकों व प्रमुख मठ-मंदिरों में एलआईयू, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीमें पहुंच रही है। दो दिन पहले हुए ब्लास्ट के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद से ही पुलिस टीमें सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रही है। भीड़ वाले इलाकों में निगरानी हो रही है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक रैपुरा के साथ प्रमुख धार्मिक स्थल महर्षि वाल्मीकि आश्रम में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आश्रम के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, सामान एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई। सीओ सिटी अरविंद वर्मा की अगुवाई में कर्वी कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वाड, ए...