पाकुड़, अगस्त 19 -- हिरणपुर। सीएसपी केंद्रों की सुरक्षा को लेकर थाने में प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बड़ते अपराध को देखते हुए सीएसपी केंद्र के संचालकों को कई बिदुओं पर एहतियात बरतने का निर्दश दिया गया। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी सीएसपी संचालक अपने-अपने सीएसपी पर सीसीटीवी कैमरा लगावें। इसके अलावा हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का भी निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी ने सभी सीएसपी संचालकों को बड़ी राशि निकालने की जानकारी देने की भी बात कही, ताकि सुरक्षा के लिहाज से उस पर निगरानी रखी जा सके। इस बीच अगर कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति नजर आने पर उसकी जानकारी तुरंत थाने को दें। थाना प्रभारी ने बैक सं...