सहारनपुर, जून 27 -- नकुड़ सावन माह में कांवड़ यात्रा व मोहर्रम को लेकर कोतवाली परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। शुक्रवार को कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठ़क में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम ने कांवड़ यात्रा व मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में डीजे संचालक न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए डीजे की आवाज को संतुलित रखें। त्योहारों को दूसरों की भावनाओं का ख़्याल रख़ते हुए मनाए। उन्होंने छोटी से लोकर बड़ी घटनाओं की सूचना पुलिस को देने व घटनाओं के निस्तारण में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की। बैठक में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, एसएसआई प्रदीप चीमा, एसआई शिवम चौधरी, राहुल, राशिद अली ख़ान, जिला...