आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा को लेकर महिलाओं और बालिकाओ को जागकरू किया। शहर के एलवल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112 आदि) की जानकारी दी। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों के संबंध में बिस्तार से जानकारी दी। एंटी रोमियो टीमों ने पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल एवं चिह्नित हॉट-स्पॉट स्थलों पर चेकिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...