कटिहार, दिसम्बर 2 -- समेली,एक संवाददाता आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए पोठिया थाना परिसर में क्षेत्रीय व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने किया। मौके पर व्यवसायियों से सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर संभव मदद और सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पेट्रोलिंग और चौकसी बढ़ाई जाएगी, ताकि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके। इसके साथ ही व्यवसायियों से अपील की गई कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। व्यवसायियों ने भी इस पहल की सराहना की और सुरक्षा के प्रयासों में सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले सर्दियों म...