महाराजगंज, मार्च 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। व्यापारियों के साथ हो रहीं घटनाओं पर अंकुश लगाने व सतर्कता बरतने को लेकर परतावल ब्लाक सभागार में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों से सतर्कता बरतने की अपील की। एसओ कहा कि अपने प्रतिष्ठान में कैमरा अवश्य लगवाएं। पुलिस का सहयोग करें और पुलिस का सहयोग लें। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की असहजता की स्थिति में है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आगामी त्योहार होली व रमजान माह, ईद को लेकर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों से होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, रघुनाथ कसौधन, महाजन कश्यप, शहरे आलम, शिवम द्विवेदी, नागेश कसौधन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...