उन्नाव, अगस्त 14 -- उन्नाव। आगामी स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से बुधवार शाम को पुलिस ने पैदल गश्त की। सीओ सिटी दीपक यादव के नेतृत्व में कोतवाली इंस्पेक्टर मय फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण किया। बड़ा चौराहा पर पुलिस बल ने दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। पुलिस टीम कसाई चौराहा, रेलवे स्टेशन और शहर की मुख्य बाजारों में पैदल मार्च करते हुए पहुंची। इस दौरान बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों और व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। सीओ सिटी ने मौके पर ही इंस्प...