भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। स्टेशन और ट्रेनों में यात्री सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। भागलपुर सहित आसपास के स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 15 अगस्त तक रेलवे परिसर में अवैध वेंडरों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। सोमवार को प्लेटफार्मों व ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया। अटैची, बैग की जांच की गई। स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। संदेह पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी के नेतृत्व में आधा दर्जन ट्रेनों में जांच कराई गई। वहीं, स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार, पांच व छह पर अवैध वेंडरों के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया। ये वेंडर न सिर्फ यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं, बल्कि स्टेश...