बलरामपुर, अक्टूबर 8 -- उतरौला, संवाददाता। मेवालाल इण्टर कालेज शाहपुर इटई में कोतवाली उतरौला पुलिस ने मिशन शक्ति योजना के तहत छात्रों को जागरूक किया गया। इसमें एंटी रोमियो कीशालिनी सिंह ने छात्राओं एवं महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं की जानकारी दी। छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही हेल्पलाइन नम्बरों से मिलने वाली मदद के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। इसी के साथ मौजूदा समय में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सतर्क रहते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1030 पर सम्पर्क करने जागरूक किया गया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी महदेइया मोड़ व तमाम पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...