गोपालगंज, मई 2 -- उचकागांव,एक संवाददाता। एसपी अवधेश दीक्षित ने गुरुवार को मीरगंज शहर के औघड़दानी शिव मंदिर के सभागार में शहर के व्यवसायियों एवं व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। उन्होंने व्यवसायियों से अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान, दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखने व उन्हें समय-समय पर चेक करने का निर्देश दिया। मौके पर स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष देव कुमार,वैश्य महा सभा के प्रदेश महासचिव राजेश केसरी, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार,रुपेश जयसवाल,अनिल केसरी, जितेंद्र सोनी,ज्योति भूषण, विनोद सोनी, विनोद व्यास,सोनू प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...