भागलपुर, मई 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को आरपीएफ की एक टीम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षा को लेकर सघन जांच अभियान चलाया। यह अभियान स्टेशन परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद और लगातार हो रहे वक्फ बिल संशोधन बिल के विरोध को देखते हुए आरपीएफ की टीम सुरक्षा के लिहाज से प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। दोपहर दो बजे बजे शुरू हुए इस अभियान में आरपीएफ के जवानों के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड के सदस्य शामिल थे। टीम ने स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों प्रवेश और निकास द्वार, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पार्सल घर और प्लेटफार्मों की बारीकी से जांच की। डॉग स्क्वायड ने संदिग्ध वस्तुओं और विस्फोटकों का पता...