कोडरमा, मई 29 -- जयनगर। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केटीपीएस के डीजीएम सुखमय नायक ने माइकल एस, आईजी (ऑपरेशन) मुख्यालय से मुलाकात की। आईजी ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट तथा उनके टाउनशिप एरिया मे सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने टाउनशिप की सुरक्षा के लिए तैनात होम गार्ड्स के परिणाम में सुधार के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में केटीपीएस के अधिकारी सुखमय नायक को कई सलाह दिए। साथ ही केटीपीएस के डीजीएम (एचआर) सुखमय नायक और डीजीएम (ईंधन) सब्यसाची मंडल ने अपनी टीम के साथ अखिलेश मिश्रा, डीआरएम धनबाद से मुलाकात कर कोयला यार्ड में वास्तविक क्षमता से अधिक कोयले के विशाल संचय के संबंध में कोयला हैंडलिंग प्लांट में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने डीआरएम से विभिन्न सुरक्षा एवं अन्य परिचालन संबंधी उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया। डीआरएम...