मैनपुरी, सितम्बर 13 -- बेवर। क्षेत्र के ग्राम अहिमलपुर में युवती की दुष्कर्म व हत्या के प्रकरण में धरना प्रदर्शन को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा समीपवर्ती ग्राम नगला पांडेय, भारामऊ, टोडरपुर आदि गांवों में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रही। आधा दर्जन उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी गश्ती करते रहे। 6 अगस्त को ग्राम अहिमलपुर में युवती की दुष्कर्म का हत्या कर देने का प्रकरण दर्ज कराया गया था। तभी से मामला हाइलाइट है। कई राजनीतिक दलों के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कुछ जातीय संगठनों ने भी गांव में डेरा जमा कर न्याय की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में पुलिस ने 7 सितंबर को 5 लोगों का शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया था। 10 सितंबर को जमानत मिली थी। मामले में भारतीय कश्यप सेना संगठन के प्र...