आदित्यपुर, फरवरी 14 -- चांडिल। आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर गुरुवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक में इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बाइक सवार से हेलमेट पहनने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बाइक सवारों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने से ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...