जमशेदपुर, जुलाई 4 -- कंपनी में सुरक्षा के साथ हम किसी स्तर पर समझौता नहीं कर सकते हैं। इसके लिए तय मानकों का पालन करना जरूरी है। ये बातें टाटा स्टील के एमडी एवं सीईओ टीवी नरेंद्रन ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सीधे रू-ब-रू होने वाले मासिक कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन गुरुवार को कहीं। नरेंद्रन ने नैतिक व्यवहार अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। हमें आम तौर पर स्वीकृत असुरक्षित व्यवहार को खत्म करना चाहिए जो अभी भी प्लांट में हो रहा है। एमडी ने कहा कि साल 3 कर्मचारियों की मौत हुई है, जबकि 192 कर्मी घायल हुए हैं। इस आंकड़े को शून्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंपनी नैतिकता माह मना रही है। इस साल नैतिकता माह की टैग लाइन है -एक कोड एक प्रतिबद्धता। टाटा स्टील की ...