बरेली, अगस्त 25 -- शहर की सड़कों की सूरत बदलने की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है। अब तक सिर्फ ट्रैफिक को नियंत्रित करने और दुर्घटनाओं से बचाव का साधन माने जाने वाले डिवाइडर अब खूबसूरती और आय बढ़ाने का जरिया भी बनेंगे। नगर निगम विदेशी तर्ज पर प्रमुख मार्गों के डिवाइडरों को न सिर्फ आकर्षक बनाएगा, बल्कि उन्हें संस्कृति के आलेख और कलाकृतियों से सजाएगा। विज्ञापनों के माध्यम से निगम की आय में भी इजाफा होगा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक यह योजना पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर लागू की जाएगी। इससे निगम पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और विज्ञापनों के माध्यम से निगम की आमदनी भी बढ़ेगी। योजना का पहला चरण मिनी बाईपास से झुमका तिराहे तक लागू होगा। यहां के डिवाइडरों का स्वरूप बदलते ही शहर का नजारा बदलेगा और लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ आकर्षक...