नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए ऐसी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां कैमरे लगाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इन कैमरों की फुटेज देखने का अधिकार जल्द ही दिल्ली पुलिस को भी दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी तक पुलिस को 12 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं जिनकी मदद से अपराध को सुलझाने में मदद मिली है। जानकारी के अनुसार राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020 में तत्कालीन सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी द्वारा कुल 2.80 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। हाल ही में सरकार ने जब इन कैमरों को लेकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि ...