मैनपुरी, जुलाई 1 -- सिर्फ दस दिन बाद सावन मास का प्रारंभ होने वाला है। किशनी से गुजरने वाले कांवड़िए मध्य प्रदेश से आकर फर्रुखाबाद में बह रही मां गंगा के तट पर जाकर गंगाजल भरते हैं और वापस जाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं। आगामी 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा। मंगलवार को कांवड़ियों के गुजरने वाले मार्ग का सीओ भोगांव ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर पहुंचे सीओ सत्यप्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी ललित भाटी ने निरीक्षण किया। उन्होंने सड़को पर हुए गड्ढों और उनमें भरी गई मिट्टी, गिट्टी को भी देखा। खस्ताहाल मार्ग की रिपोर्ट एसपी के माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने पुलिस को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहने के निर्देश दिए। ...