गोपालगंज, अगस्त 26 -- थावे। एक संवाददाता थावे बाजार स्थित श्रीहरि ज्वेलर्स में सोमवार को थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा की अध्यक्षता में सर्राफा मंडल की बैठक हुई। इसमें सर्राफा मंडल के पदाधिकारियों के साथ अन्य व्यवसायी भी शामिल हुए। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों से अपनी दुकानों में हूटर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान सर्राफा मंडल के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता उर्फ गप्पू गुप्ता ने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। साथ ही उन्होंने जाम की समस्या को देखते हुए हूटर लगे बाइक से गश्त करने की व्यवस्था करने की अपील की। बैठक में उपाध्यक्ष पासपति प्रसाद गुप्ता, सचिव नंदजी सिंह, कोषाध्यक्ष विजय सोनी, कुंदन सोनी, विट्टू कुमार सोनी, प्रिंस कुम...