मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- ड्रमंडगंज। क्षेत्र के सेमरा कलां चौराहे पर गड़बड़ा धाम मार्ग पर छह वर्ष पूर्व बनाए गए प्रवेश द्वार के गेट का एक खंभा अज्ञात वाहन के धक्के से कई माह से नीचे की ओर झुक गया था। जर्जर गेट खतरे को आमंत्रण दे रहा था। रविवार को बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी के निर्देश पर ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया ने जेसीबी मशीन से गेट का ध्वस्तीकरण करा दिए। ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले गड़बड़ाधाम मेला में वाहनों के आवागमन और दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीडीओ हलिया के निर्देश पर गिरने के कगार पर पहुंच चुके जर्जर गेट का ध्वस्तीकरण करा दिया गया। सड़क पर फैले गेट के मलबे को साफ करा दिया गया है। सेमरा कलां गांव में गड़बड़ा धाम मार्ग पर बनाए गए प्रवेश द्वार के जर्जर हो जाने पर क्षेत्री...