बगहा, नवम्बर 7 -- बेतिया। मनुआपुल थाना अंतर्गत कुड़िया कोठी के पास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन एवं जनसभा के दौरान सुरक्षा को ले एसपी स्तर के चार आईपीएस व 26 डीएसपी के नेतृत्व में 134 दंडाधिकारी संग भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों व जवानों को तैनात किया गया है। सभा स्थल पर बिहार विशेष स्वाभिमान बटालियन की समादेष्ठा निर्मला कुमारी, अपराध अनुसंधान विभाग के कमजोर वर्ग के एसपी आमिर जावेद, आर्थिक अपराध ईकाई के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार की प्रतिनियुक्ति अलग-अलग कार्यो में की गयी है। इनके अलावे डीएसपी स्तर के 26 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं। जिसे की पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद रहें। जिसमें ज्योति कुमारी, अतनु दत्ता, सियाराम यादव, मंजू कुमारी, राज किशोर, प्रशांत कुमार, संजय कुमार झा, अमलेश कुमार, पवन कुमार यादव, सतीश बिहारी शर...