रिषिकेष, जुलाई 7 -- 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर टिहरी पुलिस ने तैयारिंया तेज कर दी हैं। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिबंधित गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्र के होटलों और दुकानों में भी रेट लिस्ट लगवाई जा रही हैं। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनपद टिहरी को कांवड़ मेला के दृष्टिगत चार सुपर जोन, छह जोन तथा दस सेक्टर में बांटा गया है। राज्य में लगातार हो रही वर्षा से नदियों का जल स्तर एकाएक बढ़ गया है। जिस कारण टिहरी पुलिस प्रतिबंधित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगा रही है। अन्य माध्यम से भी लोगों को नदी तट पर जाने से रोका जा रहा है। जल पुलिस के जवान लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ भेज रहे हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस दुकानदारों, होटल मालिकों से रेट लिस्ट लगाने क...