आरा, दिसम्बर 5 -- -आभूषण दुकानों की सुरक्षा के लिए एसपी के साथ व्यवसायियों की बैठक में निर्णय -एसपी बोले : किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत दें पुलिस को सूचना -स्वर्ण कारोबारियों के अनुरोध पर एसपी ने पेट्रोलिंग बढ़ाने का दिया आश्वासन आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर सहित जिले की ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को आभूषण व्यवसायियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर गहन चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में घंटों चली बैठक में सीसीटीवी लगाने और गार्ड की व्यवस्था करने से लेकर पुलिस गश्ती तक की समीक्षा की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक राज की ओर से व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने का न...