कटिहार, जून 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड संख्या 41 और बारसोई नगर पंचायत के वार्ड 6 एवं 8 में शनिवार को हुए उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदाताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा स्वयं पूरे चुनाव पर नजर बनाए रहे। निगम के वार्ड 41 में 58.6 प्रतिशत हुआ मतदान जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक नगर निगम वार्ड 41 में 58.6 प्रत...