मधेपुरा, मई 3 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। बिहार वद्यिालय परीक्षा समिति की ओर से शहर के तीन केन्द्रों पर मैट्रिक के कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है। पहली पाली में 9 बजे और दूसरी पाली में 12.15 बजे से पहले ही परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्र पर हो रहा है। परीक्षा में आवंटित 1691 परीक्षार्थियों में 1501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 190 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर तलाशी ली गयी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के साथ ही विडियोग्राफी भी की जा रही है। मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा शहर के केशव कन्या प्लस टू वद्यिालय, रासबिहारी हाईस्कूल और सीए...