मधुबनी, नवम्बर 10 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। वोटिंग के लिए मधुबनी, हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी,खजौली,राजनगर,बाबूबरही,लौकहा,फुलपरास एवं झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में 3882 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 31 लाख 23 हजार 747 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मधुबनी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में 18 हजार 723 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं जिसमें 11 हजार 340 केन्द्रीय अर्धसैनिक बल, सैप जवान 3800 बिहार पुलिस बल को सुरक्षा का दायित्व दिया गया है। 3583 गृह रक्षकों एवं ग्रामीण पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है। एसपी ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए बूथ ...